Chhattisgarh news : सूटकेस में मिला युवक का शव, हत्या कर सीमेंट भरकर सुनसान इलाके में फेंका...
रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। डीडी नगर थाना अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में एक युवक की लाश सूटकेस में बंद मिली है। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने सूटकेस के भीतर सीमेंट डालकर उसे एक पेटी में बंद कर सुनसान इलाके में छोड़ दिया।
Ad..
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना..
स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से यह तरीका अपनाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
Ad..
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई होगी। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लापता व्यक्तियों की सूची से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق