'फलस्तीन आजाद करो' के लगाए नारे और भीड़ पर फेंक दिया बम... अमेरिका में बमबारी से हड़कंप, कई लोग घायल...

'फलस्तीन आजाद करो' के लगाए नारे और भीड़ पर फेंक दिया बम... अमेरिका में बमबारी से हड़कंप, कई लोग घायल...


नई दिल्ली। Bomb blast In America: अमेरिका से बम फटने की घटना सामने आई है। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, रविवार को  कोलोराडो के बोल्डर में यहूदी लोगों पर आग के बम फेंके गए और साथ ही 'फ्री फलस्तीन' 'Free (Palestine) 'के नारे लगाए गए। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।

Ad..


कोलोराडो में हुए एक हमले के बाद एक पुरुष संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने इसे 'लक्षित आतंकी हमला' करार दिया है।

हिरासत में संदिग्ध..

 वहीं कोलोराडो के अटॉर्नी जनरल फिल वीजर ने कहा कि हमले में लक्षित समूह को देखते हुए एक 'घृणित अपराध' प्रतीत होता है। एफबीआई ने संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमा के रूप में की है।

          Ad..


यह घटना गाजा में इजरायल के युद्ध को लेकर अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच हुई है, जिसके कारण यहूदी विरोधी घटनाओं बढ़ गई हैं, साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में इजरायल के रूढ़िवादी समर्थकों की तरफ से फलस्तीनी विरोध प्रदर्शनों को यहूदी विरोधी करार देने के प्रयास भी बढ़ गए हैं।

19 साल की लड़की ने बताया पूरा दृश्य..

वहीं बोल्डर की घटना की गवाह बनी कोलोराडो विश्वविद्यालय की 19 साल की ब्रुक कॉफमैन ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया उसने चार महिलाओं को पैरों में जलन के साथ जमीन पर लेटे या बैठे देखा। 

उन्होंने ये भी बताया कि उनमें से एक महिला के शरीर का अधिकतर हिस्सा बुरी तरह जल गया था और उसे किसी ने झंडे में लपेट दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Edited by k.s thakur...



Post a Comment

أحدث أقدم