दिल्ली बनी जलनगरी, उड़ानें थमीं, सड़कों पर कारें बनी नावें, Video में देखें तूफान का तांडव...

दिल्ली बनी जलनगरी, उड़ानें थमीं, सड़कों पर कारें बनी नावें, Video में देखें तूफान का तांडव...


New delhi। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। दिनभर की तेज धूप के बाद अचानक मौसम ने करवट ली जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। इस बारिश ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन इसके साथ ही कई इलाकों में जलभराव से मुश्किलें भी बढ़ गईं।

            Ad..


मिंटो रोड पर डूबी कारें, यातायात पर असर..

राजधानी के कई इलाकों में बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गईं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिंटो रोड पर तो बारिश के बाद यह हाल हो गया कि वहां खड़ी एक कार पूरी तरह पानी में डूब गई जिसका सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही नजर आ रहा था। मिंटो रोड इलाके में हर बरसात में ऐसे ही हालात देखने को मिलते हैं।

Ad..


जलभराव का सीधा असर यातायात पर पड़ा जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और कई जगह जाम लग गया। मिंटो रोड ही नहीं दिल्ली के मोती बाग, धौला कुआं, नानकपुरा, सुब्रतो पार्क, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, द्वारका जैसे कई इलाकों में भी सड़कों पर पानी भर गया। 

इससे वाहन रेंगते हुए नजर आए और पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़क पार करना मुश्किल हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी भर गया जहां से वाहन धीरे-धीरे गुजरते दिखाई दिए।

आंधी से पेड़ गिरे, उड़ानें प्रभावित..

बारिश के साथ आई तेज आंधी ने भी दिल्ली में कहर बरपाया। विजय चौक के पास दो जगहों पर पेड़ का हिस्सा टूटकर गिर गया। इसके सामने कंस्ट्रक्शन साइट पर लगाई गई फेंसिंग भी आंधी से बिखर गई। कई इलाकों से आधी रात को आंधी और बारिश की वजह से पेड़ गिरने के वीडियो भी सामने आए हैं।

खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा। इंडिगो एयरलाइन ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया, "दिल्ली के मौसम और हवाई यातायात की भीड़ के कारण उड़ान संचालन प्रभावित है। एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल करें।"

हालांकि सुबह में जब मौसम कुछ साफ हुआ तो इंडिगो ने अपडेट पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ ही एयरलाइन सर्विस फिर से सामान्य हो गई है। इंडिगो के साथ-साथ स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने भी बारिश की वजह से उड़ानों पर असर को लेकर जानकारी दी। एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के कारण रविवार की शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।




Edited by k.s thakur...





Post a Comment

أحدث أقدم