रोहतक से हिमांशु भाऊ गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, STF ने अवैध हथियारों के साथ पकड़ा...

रोहतक से हिमांशु भाऊ गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, STF ने अवैध हथियारों के साथ पकड़ा...


रोहतक। एसटीएफ ने हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के दो शूटरों को काबू किया। रेवाड़ी के गांव कुतबपुर निवासी तरुण व सिंघपुरा खुर्द निवासी महेश उर्फ वेदप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद किए है।

            Ad..


पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के सक्रिय सदस्य है। आरोपित हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुके है। गैंगस्टर हिमांशु व साहिल निवासी गांव रिटौली रोहतक विदेश में बैठकर गैंग को चलाते हैं।

        Ad..


सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन आउटर बाइपास पुल अंडरपास सिसरौली सुंदरपुर रोड नजदीक गांव सुंदरपुर पर दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों को काबू किया।

पुलिस जांच में आरोपितों की पहचान हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शूटर तरुण व महेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के पास एक देसी पिस्तौल , जिसमें 5 जिंदा कारतूस बरामद किए । वहीं, आरोपित महेश के पास से एक देसी पिस्तौल व 4 कारतूस बरामद हुए।



Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم