ऑपरेशन सिंदूर Live : TRF से रिश्‍ता, नागरिकों पर हमला और धर्म का रोना… MEA ने ऐसी पोल खोली पाकिस्तान को मुंह छिपाने नहीं मिलेगा कोई कोना!

ऑपरेशन सिंदूर Live : TRF से रिश्‍ता, नागरिकों पर हमला और धर्म का रोना… MEA ने ऐसी पोल खोली पाकिस्तान को मुंह छिपाने नहीं मिलेगा कोई कोना!


MEA Briefing On Operation Sindoor: विदेश मंत्रालय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपडेट देने के लिए गुरुवार शाम स्पेशल ब्रीफिंग दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी ब्रीफिंग में शामिल हैं.

            Ad..


Operation Sindoor News: भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है. भारत ने साफ किया है कि यह जवाबी कार्रवाई थी, न कि युद्ध की शुरुआत. एक स्पेशल ब्रीफिंग में, गुरुवार को कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, ‘आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई इलाकों में एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को निशाना बनाया. लाहौर का एक एयर डिफेंस सिस्टम भी निष्क्रिय कर दिया गया है. 

         Ad..


यह कार्रवाई उन्हीं शर्तों पर की गई जैसी पाकिस्तान ने तय की थी.’ विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, उरी, पुंछ और राजौरी जैसे इलाकों में मोर्टार और भारी तोपों से हमला किया, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई. इनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं. 

Ad..


भारत को जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा.’ वहीं, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘UNSC में पहलगाम हमले पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान TRF का नाम हटवाना चाहता था, जबकि TRF ने खुद दो बार हमले की जिम्मेदारी ली.’

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा कई उदाहरणों में निहित है… मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था… पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है… आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है.

विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ कहा कि TRF दरअसल पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही नया नाम है. मिस्री ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) जब पहलगाम हमले पर बयान जारी कर रही थी, तब पाकिस्तान ने TRF का नाम हटाने की कोशिश की, जबकि TRF ने दो बार हमले की जिम्मेदारी ली है. भारत अब UNSC की 1267 कमेटी से संपर्क करेगा और उन्हें TRF और पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क पर अपडेट देगा.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपखाने का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के गोलीबारी में तेजी ला दी है. पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत सोलह निर्दोष लोगों की मौत हो गई है. भारत ने पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के मोर्टार और तोपखाने की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्त्री ने ब्रीफिंग की शुरुआत की. इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे की जानकारी दी. उन्होंने कहा, भारत ने पहले साफ किया था कि हमारी शुरुआती कार्रवाई गैर-उत्तेजक थी. 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया. इन हमलों को एयर डिफेंस सिस्टम से निष्क्रिय कर दिया गया. इन हमलों का मलबा कई जगह से मिला है, जो प्रमाण है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर स्पेशल ब्रीफिंग शुरू ही होने वाली है. हॉल खचाखच भर चुका है. बस विदेश मंत्रालय, सेना और वायुसेना के अधिकारियों का इंतजार है.

सेना ने लाहौर में तबाह किया एयर डिफेंस सिस्टम..
सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की थी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इन्हें नाकाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है.





Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم