India Pakistan War News LIVE: भारत और पाकिस्तान में सीजफायर! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा...
India Pakistan War News Live Updates: भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के कई मिलिट्री बेसेज को निशाना बनाया है. यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली हरकतों के बाद की गई.
Ad..
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान ने ‘पूर्ण और तत्काल सीजफायर’ पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से देर रात बातचीत के बाद संभव हुआ. ट्रम्प ने एक्स पर लिखा – ‘भारत और पाकिस्तान ने सामान्य समझदारी और शानदार बुद्धिमत्ता का परिचय दिया है. दोनों देशों को बधाई.’ हालांकि, अभी तक भारत या पाकिस्तान सरकार की ओर से इस सीजफायर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Ad..
भारत ने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेता दिया है. सूत्रों के अनुसार, अब किसी भी आतंकी हमले को Act of war (युद्ध का कार्य) माना जाएगा. ऐसी किसी हरकत जवाब भी उसी हिसाब से दिया जाएगा. यह सिर्फ मौजूदा हालात तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो भारत उसे युद्ध समझकर प्रतिक्रिया देगा.
Ad..
शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए.इससे कुछ घंटे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की हालिया हरकतों को ‘उकसावे वाली और खतरनाक’ करार दिया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की जवाबी स्ट्राइक
भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के कम से कम चार एयरबेस पर जवाबी हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि न्यूक्लियर ऑप्शन ‘मौजूदा हालात में चर्चा योग्य नहीं है’. उन्होंने माना कि परमाणु विकल्प मौजूद है, लेकिन इस पर फिलहाल कोई बैठक नहीं हुई है.
भारत-पाक में सीजफायर! ट्रंप का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं…’
मुंबई में पटाखों के यूज पर रोक
मुंबई पुलिस के डीसीपी ऑपरेशन ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने 11 मई से 9 जून 2025 तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश में कहा गया है, ‘कोई भी व्यक्ति 11 मई, 2025 से 09 जून, 2025 तक बृहन मुंबई की सीमा में किसी भी स्थान पर कोई भी पटाखा/आतिशबाज़ी नहीं छोड़ेगा, न ही फेंकेगा और न ही चिड़ी सहित कोई रॉकेट फेंकेगा.’
राजौरी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर राशनिंग, लागू हुए नए नियम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ईंधन की आपूर्ति को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. फूड, सिविल सप्लाईज और कंज्यूमर अफेयर्स विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर ने साफ किया है कि जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पंप चालू रहेंगे, लेकिन डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से फ्यूल की बिक्री पर राशनिंग लागू की जा रही है.
नए आदेशों के मुताबिक- कार, हल्के वाहन और तीन पहिया वाहनों को अधिकतम 5 लीटर ईंधन मिलेगा. दोपहिया वाहनों के लिए यह सीमा 1 लीटर तय की गई है. आदेश में चेतावनी दी गई है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसे आपातकालीन सेवाओं में बाधा मानकर दंडित किया जा सकता है. जिले के सभी पेट्रोल पंपों को इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली के लोग परेशान न हों'
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘दिल्ली सरकार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सबका ख्याल रख रही हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, किसी भी तरह के राशन या किसी जरूरी वस्तु या जेनेरिक वस्तु की कोई कमी नहीं है… आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश के प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी चिंता कर रहे हैं, लगातार बैठकें हो रही हैं… दिल्ली सुरक्षित थी, दिल्ली सुरक्षित है, भारत सुरक्षित था, भारत सुरक्षित है… हमारी सेना दिन-रात काम कर रही है, पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है…’
राजभवन में हाईलेवल मीटिंग, हालात पर मंथन
जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजभवन श्रीनगर में एलजी मनोज सिन्हा ने प्रमुख नागरिकों के साथ अहम बैठक की. इस मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल रहे. चर्चा मौजूदा तनावपूर्ण हालात और सीमावर्ती इलाकों में हो रही गोलीबारी को लेकर हुई. सीएम उमर अब्दुल्ला ने एलान किया कि क्रॉस-बॉर्डर शेलिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बैठक में शांति और राहत कार्यों को लेकर भी जरूरी रणनीति पर विचार किया गया.
भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए पैकेज सस्पेंड किए
भारत की प्रमुख ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए सभी पैकेज निलंबित कर दिए हैं. इस संघर्ष में खुलकर पाकिस्तान को समर्थन दे रहे हैं. ईजमाईट्रिप, कॉक्स एंड किंग्स और ट्रैवोमिंट ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए बुकिंग पर पूरी तरह रोक लगाने की घोषणा की है, जो राष्ट्रीय भावना के अनुरूप है. भारत ने पाया है कि तुर्किये निर्मित एसिसगार्ड सोंगर ड्रोन पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं. (IANS)
एक और आतंकी हमला, मतलब जंग का ऐलान; भारत की सीधी चेतावनी
सरकार के टॉप सूत्रों के मुताबिक, भारत ने फैसला लिया है कि अब किसी भी आतंकी हमले को सीधा ‘युद्ध का कार्य’ माना जाएगा और उसी हिसाब से जवाब भी दिया जाएगा. यह सिर्फ मौजूदा हालात तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो भारत उसे युद्ध समझकर प्रतिक्रिया देगा. यह बदलाव भारत की आतंकवाद के प्रति रणनीति में बड़ा बदलाव है और इसका मकसद है आतंक को जड़ से खत्म करना.
Edited by k.s thakur...





إرسال تعليق