Covid Cases: कोरोना के नए वैरिएंट ने 11 राज्यों में पसारे पैर, देखें किस राज्य में कितने मामले...

Covid Cases: कोरोना के नए वैरिएंट ने 11 राज्यों में पसारे पैर, देखें किस राज्य में कितने मामले...


New delhi : साल 2020 में पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचाने वाला कोरोना एक बार फिर वापस आ गया है। इस बार कोरोना ने नए रूप के साथ भारत में दस्तक दी है। देश-विदेश से होते हुए कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 अब भारत में भी अपने पैर पसार चुका है।

Ad..


भारत के कुल 11 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। बता दें कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 20 मई तक पूरे देश में 257 एक्टिव केस हैं। इनमें केरल में 95 मामले हैं, उसके बाद 66 तमिलनाडु में और उसके बाद 56 एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।

          Ad..


किस राज्य में कितने मामले ?

दिल्ली - 5

महाराष्ट्र - 56

गुजरात- 7

केरल- 95

तमिलनाडु- 66

हरियाणा- 2

पुदुचेरी- 12

पश्चिम बंगाल- 1

सिक्किम- 1

राजस्थान- 2

कर्नाटक- 13

मुंबई में 2 लोगों की मौत..

हाल ही में मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ये मौतें कोविड-19 की वजह से नहीं हुई हैं। उन दो मरीजों में जूनोनेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित 14 साल की एक लड़की भी शामिल है।

कोरोना के सामान्य लक्षण..

बुखार

खांसी

गले में खराश

सिरदर्द

थकान और मांसपेशियों में दर्द

भूख न लगना

मतली या दस्त

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं




Edited by k.s thakur...



Post a Comment

أحدث أقدم