Coal Mine Accident in Chhattisgarh: कोयला चोरी करने घुसे थे, दीवार ढहने से 2 की मौत, एक घायल… छत्तीसगढ़ में गेवरा खदान का मामला...
कोरबा (Coal Mine Wall Collapses in Chhattisgarh)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) गेवरा कोयला खदान में तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए घुसे थे। इसी दौरान दीवार ढहने से दो युवकों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Ad..
मृतकों की पहचान हरदी बाजार मुंडापार बाजार के रहने वाले विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान साहिल धनवार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
Ad..
घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर जमा हो गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोयला चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस संबंध में हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने कहा कि हादसे के बाद मृतकों के शव को निकालने का काम किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर खड़ा विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को शव जल्द बाहर निकलना कहा।
एसईसीएल के पीआरओ डॉ. सनीश चन्द्र का कहना है कि हरदी बाजार मुंडापार बाजार के रहने वाले तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए गेवरा-दीपका माइन बाउंड्री एरिया में बिना अनुमति घुसे।
ज्ञात हो कि माइन बाउंड्री में कुछ कोयला रह जाता है। यह दीवार 15-25 फीट तक ऊंची होती है। संभावित है कि इस स्थान से कोयला चोरी करते समय कोयले की परत धंसक गई हो और गिर गई हो, जिससे यह दुर्घटना हुई हो।
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق