Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में मजार पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से मचा हड़कंप; 20 साल से था अवैध कब्जा...

Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में मजार पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से मचा हड़कंप; 20 साल से था अवैध कब्जा...


पश्चिमी दिल्ली। Bulldozer Action सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई के तहत रणहौला थाना क्षेत्र स्थित विकासनगर शिव विहार में नजफगढ़ नाले के बाएं किनारे पर अवैध रूप से बने एक मजार स्थल को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है। 

           Ad..


करीब 20 वर्ष से यह मजार यहां थी, जिसके कारण 192 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण था।जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शांतिपूर्ण और बिना किसी व्यवधान के हुई। 

         Ad..


आधिकारिक रिकॉर्ड के लिए कार्रवाई से पहले और बाद की तस्वीरें भी प्रशासन ने लीं। इस दौरान पुलिस की टीम भी यहां मौजूद रहे ताकि कोई व्यवधान न हो।




Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم