ग्रेनेड, पिस्टल, कारतूस... BSF ने नाकाम की आतंकियों की साजिश, अमृतसर में हथियारों का जखीरा बरामद...

ग्रेनेड, पिस्टल, कारतूस... BSF ने नाकाम की आतंकियों की साजिश, अमृतसर में हथियारों का जखीरा बरामद...


एजेंसी, पंजाब। पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

Ad..


कल शाम को चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान में 2 हथगोले, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद हथियार और गोला-बारूद पुलिस को सौंप दिया गया है।
          Ad..


इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।



Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم