अग्रवाल सभा ने किया प्रिंस जैन का सम्मान...
कांटाबांजी : अग्रवाल सभा द्वारा नगर गौरव प्रिंस जैन का सम्मान स्थानीय हरिभवन मे किया गया। उल्लेखनीय है की प्रिंस जैन ने अखिल भारतीय सुपर स्पेसिलिटी परीक्षा मे पूरे भारत वर्ष मे प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे नगर एवं समाज का नाम गौरवान्नीत किया।
Ad..
सम्मान समारोह मे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं सचिव संतोष जी ने प्रिंस जी को दुपट्टा एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया ।अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे प्रिंस की सफलता की बधाई दी एवं उनके परिवार जनो को भी बधाई प्रेषित की।
Ad..
प्रिंस जैन ने कहा की वो अपने नगर का नाम आगे भी ऐसे हि ऊंचा करते रहेंगे एवं अपनी मिट्टी का उपकार कभी नही भूलेंगे। कार्यक्रम मे नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.गोविंद अग्रवाल, सभा के उपाध्यक्ष महेश लाल, कोषाध्यक्ष विजय जिंदल, नारायण अग्रवाल,बिमल जैन ,अनुप अग्रवाल ,विमल जैन प्रमुख उपस्थित थे।
सुनील जैन ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से बाकी लोगो को भी प्रोत्साहन मिलता है नगर मे इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंशा हो रही है।
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق