'सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते'...अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने पर भारत ने चीन को लताड़ा...

'सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते'...अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने पर भारत ने चीन को लताड़ा...


India-China News: चीन ने एक बार फिर से हिमाकत की है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने की कोशिश की है. इस पर भारत सरकार ने उसकी जमकर लताड़ लगाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को चीन को अरुणाचल प्रदेश में जगहों का नाम बदलने की कोशिश करने पर आड़े हाथों लिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नाम बदलने से ये हकीकत नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.

            Ad..


मीडिया के एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने देखा है कि चीन लगातार भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने की व्यर्थ और बेतुकी कोशिशें कर रहा है. अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप हम ऐसे प्रयासों को सिरे से खारिज करते हैं. नाम बदलने से ये सच्चाई नहीं बदल जाएगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. ‘

        Ad..


क्यों भारत ने लताड़ा..

भारत ने ऐसे वक्त में चीन को फटकार लगाई है, जब ड्रैगन लगातार अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने का प्रयास कर रहा है. दरअसल, चीन अक्सर अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताने की कोशिश करता रहा है. पिछले साल अप्रैल में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदलकर चीनी और तिब्बती नाम रख दिए थे.

भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब..

यही वजह है कि अब भारत ने चीन के उन प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने अरुणाचल प्रदेश में क्षेत्रों पर दावा करने के चीन के प्रयास को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने चीन को साफ-साफ कह दिया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. चीन पहले भी चार बार अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों का नाम बदलने की कोशिश कर चुका है.

चीन कब-कब कर चुका हिमाकत

इससे पहले साल 2017 में चीन ने भारतीय क्षेत्र के छह स्थानों के लिए मानकीकृत नामों की शुरुआती लिस्ट जारी की थी. इसके बाद 2021 में 15 स्थानों वाली दूसरी लिस्ट जारी की गई. 2023 में 11 जगहों के नाम बदलने वाली एक और लिस्ट चीन ने जारी की थी. फिर अप्रैल 2024 में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नामों की एक लिस्ट जारी की.


Edited by k.s thakur...



Post a Comment

أحدث أقدم