Pahalgam Attack Live Updates: संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू, अमित शाह-राहुल गांधी समेत ये नेता शामिल...

Pahalgam Attack Live Updates: संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू, अमित शाह-राहुल गांधी समेत ये नेता शामिल...


श्रीनगर। J&K Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। 

            Ad..


हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान कई जगहों पर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं। 

संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद हैं।

सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे ये नेता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे हैं।

कल घाटी पहुंचेंगे सेना प्रमुख

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर भी अलर्ट मोड पर है। इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल यानी 25 अप्रैल श्रीनगर का दौरा करेंगे।

निर्दोष लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन

श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखा गया। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में मौन रखा गया। सीएम उमर अब्दुल्ला बोले यह साझा दुख, एकता और अटूट संकल्प का एक गंभीर क्षण है।

भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, लिए 5 बड़े फैसले

भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भी 5 बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध के रूप में माना जाएगा। पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते को तत्काल प्रभाव से रोक दिए। पाकिस्तान ने शिमला समझौता भी रोक दिया। पाकिस्तान ने अपना वाघा बॉर्डर भी बंद किया। पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया है।





Edited by k.s thakur...





Post a Comment

Previous Post Next Post