सुरभि शोध एवं विकास केंद्र में गौ आधारित कृषि प्रशिक्षण वर्ग संपन्न...

सुरभि शोध एवं विकास केंद्र में गौ आधारित कृषि प्रशिक्षण वर्ग संपन्न...


ओडिशा /कांटाबांजी : सुरभि शोध एवं विकास केंद्र में 26 अप्रैल को गौ आधारित कृषि प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ ।

Ad..


इसमें लगभग 28 कृषक बंधुओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, सुबह 10:00 बजे कृषि विकास समिति के अध्यक्ष बनमाली साहू के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ तथा प्रशिक्षक के नाते भुवनेश्वर से आए लक्ष्मण नायक जी एवं हल्दी से सपनेश्वर महाकुर ने सभी किसान बंधुओ को गौ आधारित कृषि का प्रशिक्षण दिया। 

         Ad..


कृषक भाइयों को प्रैक्टिकल में सारी चीज दिखाकर एवं समझाकर तीन क्लास के माध्यम से सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:30 बजे तक यह कार्यक्रम किया गया । कृषक बंधुओ ने इन सब विषयों को जानकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की एवं आगामी दिनों में अपने खेतों में सब्जी, फल ,धान ,कपास आदि चीजों में इनका उपयोग करने की बात कही। 

सुरभी गौशाला का मुख्य उद्देश्य है गौ आधारित कृषि और गौ आधारित ग्राम विकास, जिससे गोपालन भी बढ़ेगा एवं अभी जो केमिकल फ़र्टिलाइज़र द्वारा जहर युक्त खेती हो रही है जिससे खाने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है उससे मुक्ति भी मिलेगी तथा गोबर गोमूत्र द्वारा खेती होने से यह जहर मुक्त खेती होगी एवं लोगों को स्वास्थ्य में भी लाभ मिलेगा। 

सुरभि शोध एवं विकास केंद्र प्रति वर्ष इसी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है, इससे अंचल में गौ सेवा एवं गौ आधारित कृषि के प्रति लोगों का लगाव और अधिक बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में सुरभि गौशाला के संयोजक अशोक छापड़िया,अध्यक्ष प्रवीण आर्य तथा अन्य सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।



Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم