दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, कम से कम 4 की मौत, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका...

दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, कम से कम 4 की मौत, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका...


Delhi Building Collapse: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ. रात 2:50 बजे सूचना मिलने पर 8 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. मलबे से निकाले गए 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

Ad..


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित दयालपुर इलाके में देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. हादसे की सूचना रात 2:50 बजे दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.


दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मौके पर 8 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और अब तक मलबे से 14 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इमारत के मलबे से जिन 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया था, उनमें से चार लोगों की मौत हुई है और 10 का इलाज चल रहा है.

अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत व बचाव कार्य जारी है. स्थानीय पुलिस, दमकल कर्मी और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं. बिल्डिंग गिरने के बाद NDRF को भी मौके पर रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है, ताकि बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए लोगों को निकाला जा सके.

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, “… हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली. NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.’

अधिकारियों ने इमारत गिरने की वजह की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती अनुमान में निर्माण में लापरवाही और जर्जर ढांचे को हादसे का कारण बताया जा रहा है.





Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم