पटरी से उतरी मालगाड़ी, 2 डिब्बे पलटे; UP के बुलंदशहर में हुआ हादसा...
Uttarpradesh : उत्तर प्रदेश में मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है। ट्रेन अचानक डिरेल हो गई और पटरी से उतरकर डिब्बे पलट गए। हादसे की जांच के आदेश जारी हो गए हैं। आइए जानते हैं कि हादसा कब, कहां और कैसे हुआ?
Ad..
भारतीय रेलवे की एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है। टेन अपने सफर पर थी कि अचानक डिरेल हो गई और 2 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुआ। हादसा देररात करीब साढ़े 12 बजे बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ। हादसे होते ही जानकारी लोको पायलट ने रेल अधिकारियों को फोन करके दी।
Ad..
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे के टेक्निकल ऑफिसर और कर्मचारी रेलवे लाइन और बोगियों की मरम्मत करने में जुटे हैं।
मालगाड़ी टूडला से आ रही थी कि हादसे का शिकार हो गई। अलीगढ़ के सीनियर DSTE अनिल कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق