जयपुर में बैठकर कटनी से खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, तीन गिरफ्तार, 15 एटीएम, 13 पासबुक जब्‍त...

जयपुर में बैठकर कटनी से खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, तीन गिरफ्तार, 15 एटीएम, 13 पासबुक जब्‍त...


कटनी। कटनी पुलिस ने जयपुर में बैठकर कटनी में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। उनके पास से लैपटाप, मोबाइल, एटीएम, पासबुक सहित अन्य सामग्री मिली है। पुलिस मामले में सटोरियों के रिकार्ड खंगाल रही है और उससे जल्द अन्य राज खुल सकते हैं। 

          Ad..


पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि 27 अप्रैल को माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी पुलिस ने क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खेलने की सूचना पर दबिश देकर कैरिन लाइन निवासी करण सिंधी को पकड़ा था और उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की और सट्टा खिलाने की आईडी के संबंध में जानकारी ली।

         Ad..


  • इसमें जानकारी लगी कि आइडी उपलब्ध कराने वाले जयपुर में बैठकर पूरा संचालन करते हैं। जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर जयपुर रवाना की।
  • जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से जयपुर में एक फ्लैट पर दबिश दी गई। फ्लैट में तीन युवक ऑनलाइन सट्टे का संचालन करते मिले।
  • पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बृजेश सोनी उर्फ विक्की उर्फ विक्कू पिता अशोक सोनी 26 साल निवासी अचानकपुर, थाना चकरभटा बिलासपुर, छत्तीसगढ़, अमर बहादुर पिता चंद्र बहादुर, 25 साल निवासी माछीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब और ओंकार निर्मलकर पिता लालजी निर्मलकर 24 साल निवासी बजरंग चौक, थाना साजा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ बताया।
  • आरोपितों के पास से दो नग लैपटाप, एक मार्डम, सात नग मोबाइल फोन, 13 बैंक पासबुक, 15 नग एटीएम मिले। आरोपितों को पुलिस कटनी लेकर आई है।

कटनी से जुड़े तार तलाश रही पुलिस...

  • पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जयपुर से बैठकर कटनी में सट्टा खिलाने वालों के तार कटनी से जुड़े होने की आशंका है।
  • आरोपितों को रिमांड में लेकर पूछताछ किए जाने के साथ ही बैंक खातों व एटीएम आदि भी जांच कराई जा रही है।
  • उनसे सट्टे के लिए कितनी राशि का लेनदेन हुआ है और कटनी में उनका साथी कौन है, जिसके माध्यम से वे कटनी में आइडी उपलब्ध करा रहे थे, पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी है।
  • एसपी ने बताया कि मामले में जल्द ही आगे की जांच का खुलासा किया जाएगा।
  • आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, निरीक्षक संजय दुबे, चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य जन शामिल थे।

  • Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post