MP News: इंदौर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प, घंटों लगा जाम; टीआई को दौड़ाकर पीटा...
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर वकीलों पर उत्पात देखने को मिला है। दरअसल, शनिवार को इंदौर में कीलों और पुलिस के बीच बड़ा टकराव हुआ। इस टकराव के कारण हाई कोर्ट चौराहे पर देर तक जाम की स्थिति रही।
Ad..
यहां पर वकीलों ने टीआई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बता दें कि वकीलों का आरोप है कि टीआई की जीप में बीयर की बोतल थी और खुद भी पिये हुए थे। इसे अंदर से निकालकर गाड़ी पर रखा।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।
Edited by k.s thakur...



Post a Comment