समुद्र के तट पर कहां से बहकर आया 'एलियन' का कंकाल? देखने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम!

समुद्र के तट पर कहां से बहकर आया 'एलियन' का कंकाल? देखने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम!


UK में रहने वाले कपल ने सोशल मीडिया पर एक 'विचित्र कंकाल' से आमना-सामना होने का अनुभव बयां किया. यह जीव देखने में तो किसी जलपरी जैसा था, लेकिन एलियन लग रहा था.

Ad..


लंदन: यूनाइटेड किंगडम (UK) के केंट में समुद्र तट पर टहल रहे एक कपल ने कुछ ऐसा देखा, जिसने उनके होश उड़ा दिए. एक अजीबोगरीब “स्केलेटन जैसा” जीव रेत पर पड़ा था. बनावट कुछ हद तक मछली से मिलती-जुलती थी, लेकिन इंसानी आकार भी था. पाओला और उनके पति डेव रीगन के मुताबिक, 

     Ad..


इस रहस्यमयी चीज को देखने के लिए वहां भीड़ लग गई, और जल्द ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. पाओला ने बताया, “इसका सिर बिल्कुल कंकाल जैसा था, लेकिन पीछे का हिस्सा – जहां पूंछ थी – वह नरम और स्क्विशी था. ना तो यह सड़ा हुआ लग रहा था, ना ही बहुत ज्यादा चिकना, लेकिन कुछ अजीब था.”

देखने वालों को भी नहीं हुआ यकीन!

वहां मौजूद लोगों के बीच अटकलें लगने लगीं. कुछ ने कहा कि यह किसी नाव से गिरा होगा, तो कुछ ने इसे किसी पुराने जहाज की नक्काशीदार मूर्ति बताया. पाओला ने कहा, “अगर हमने तस्वीरें नहीं लीं, तो कोई यकीन ही नहीं करता कि हमने सच में ऐसा कुछ देखा!”

समंदर किनारे ऐसी रहस्यमयी चीजों का बहकर आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हर बार यह लोगों की उत्सुकता बढ़ा देता है. UFO और एलियंस को लेकर इंसान की दिलचस्पी कभी खत्म नहीं होती, और ऐसे नज़ारे उस जिज्ञासा को और भड़काते हैं.

एक यूजर ने X पर मजाकिया अंदाज में लिखा, “इसे UFO नहीं, बल्कि ‘Unidentified Floating Object’ कहना चाहिए!” पाओला ने याद दिलाया कि “पिछले साल भी UK में एक खून चूसने वाला समुद्री जीव मिला था, जिसे देखकर लोगों को ‘Dune’ फिल्म के विशाल सैंडवर्म्स की याद आ गई थी.”

अब यह जीव किसी समुद्री रहस्य का हिस्सा है या बस एक प्राकृतिक घटना—ये तो एक्सपर्ट्स ही बता सकते हैं. लेकिन इतना तय है कि इसे देखने वाले इसे कभी नहीं भूलेंगे!



Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم