MP : शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, दो पायलट घायल...
शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के नरवर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के अनुसार, विमान ने घरों को बचाते हुए एक खाली स्थान पर क्रैश लैंडिंग की। गिरते ही विमान में आग लग गई।
Ad..
हादसे में दो पायलट घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
विमान हादसा नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर हुआ। सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा और गिरते ही उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए।
बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में वायुसेना के विमानों की दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। सितंबर 2024 में, राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मिग-29 लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहे थे।
वायुसेना द्वारा इन घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके और विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Edited by k.s thakur...



إرسال تعليق