बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट? आर्मी चीफ को दिख रहा ये कैसा खतरा, यूनुस सरकार को दे डाली चेतावनी...

बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट? आर्मी चीफ को दिख रहा ये कैसा खतरा, यूनुस सरकार को दे डाली चेतावनी...


Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद एक और तख्तापलट की आशंका तेज होने लगी है. बांग्लादेशी सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मां ने मोहम्मद यूनुस सरकार को इशारों-इशारों में बड़ा संदेश दे दिया.

Ad..


क्या बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मां को तख्तापलट का डर सता रहा है? उनकी बातों से तो ऐसा ही संकेत मिल रहा है. दरअसल उनहोंने कहा, ‘मैं देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए संभावित ख़तरा देख सकता हूं. मेरी कोई और आकांक्षा नहीं है, लेकिन मैं देश को सुरक्षित हाथों में देखना चाहता हूं.’

    Ad..


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पिछले 7-8 महीनों में मैंने बहुत कुछ झेला है. मैं आपको पहले से चेतावनी दे रहा हूं, ताकि आप कल यह न कहें कि मैंने आपको नहीं बताया.’

आर्मी चीफ का यूनुस सरकार को कैसा इशारा?
शीर्ष खुफिया सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि जनरल वकार-उज़-ज़मां मौजूदा स्थिति का संकेत दे रहे हैं और उन्हें लगता है कि देश को बाहरी हाथों से हेरफेर किया जा रहा है. एक सूत्र ने कहा, ‘वह राजनीतिक आकाओं को चुनाव कराने की जरूरत की ओर इशारा कर रहे हैं ताकि वे तैयार रहें. अगर ऐसा नहीं होता है तो सेना नियंत्रण अपने हाथ में ले सकती है.’

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. उसके बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव आ गया था. शेख हसीना के भारत आने के बाद मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की सत्ता में आ गए. वह अभी बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार हैं.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बांग्लादेश सरकार को साफ कर दिया है कि भारत तनाव कम करना चाहता है. लेकिन भारत, बांग्लादेश की लगातार शत्रुतापूर्ण बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा. पिछले हफ्ते जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष से मुलाकात में कहा कि बांग्लादेश को ‘आतंकवाद को सामान्य नहीं बनाना चाहिए.’





Edited by k.s thakur...





Post a Comment

أحدث أقدم