रेलवे यात्री संघ कांटाबांजी की ओर से रेलवे के महाप्रबंधक को २० सूत्रीय ज्ञापन...

रेलवे यात्री संघ कांटाबांजी की ओर से रेलवे के महाप्रबंधक को २० सूत्रीय ज्ञापन...



ओडिशा/कांटाबांजी । विगत कल पूर्वतट  रेलवे  के महाप्रबंधक परमेश्वर फूंकवाल कांटाबांजी दौरे पर पहुंचे। उनके साथ संबलपुर रेल मंडल प्रबंधक तुषारकांत पांडेय सहित  जोन स्तर के वरिष्ठ अधिकारी स्पेशल ट्रेन से  पहुंचे। उन्होंने कांटाबांजी रेलवे स्टेशन में चल रहे विकाश कार्य की समीक्षा की, साथ ही अमृत भारत के तहत कार्यों गुणवत्ता को लेकर कार्यों का निरीक्षण किया।

             Ad..


कांटाबांजी शहर के रेलवे यात्री संघ की ओर से रेलवे क्षेत्र के विकाश के लिए महाप्रबंधक को २० सूत्री मांग पत्र दिया गया है। जिसमें कांटाबांजी से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के विस्तार और कुछ नई ट्रेनों को कांटाबांजी से चलाने की बात कही गई है। 
  Ad..


रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष आशीष खेतान, उपाध्यक्ष कवलजीत सिंह मखीजा,सचिव प्रभजीत सिंह सलूजा, संयुक्त सचिव बजरंग अग्रवाल, बासु बेहेरा, बिकास जैन, प्रमुख सदस्य प्रतिनिधि ने  मांग पत्र सौंपा है। ज्ञापन पत्र में उल्लेख है कि यह क्षेत्र के.बी.के. जिला एवं पश्चिम ओडिशा के  अंतर्गत हैं यह निर्वाचन क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है और लोग अपनी आजीविका के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए इस रेलवे स्टेशन का उपयोग करते हैं। 

     Ad..


अन्य वर्ग के लोग जैसे व्यापारी, सैनिक, छात्र, तीर्थयात्री आदि भी अपने गंतव्य को जाते हैं। लेकिन उन्हें परेशानी हो रही है क्योंकि देश के कुछ महत्वपूर्ण शहरों और कस्बों को जोड़ने के लिए पर्याप्त ट्रेनें नहीं हैं। रेलवे ट्रैक की दोहरी लाइन और विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो चुका है।इसलिए इन मार्गों पर ट्रेनों की देरी का कोई कारण नहीं  बन सकता इसलिए क्षेत्र में कुछ और ट्रेनें पश्चिम ओडिशा और केबीके में फिर से शुरू की जाए जिससे  जिले के लोगों को अधिक लाभ होगा।

संबलपुर रेल डिवीजन के पास कांटाबांजी में  कुल 750 एकड़ भूमि है और लगभग 150 एकड़ भूमि उपयोग में है कांटाबांजी में रेलवे  बहुमूल्य भूमि  पर इलेक्ट्रिक लोकोशेड निर्माण कर के समुचित उपयोग के दावों का उल्लेख किया गया है। 

  • दुर्ग पुरी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ना। 
  • गांधीधामपुरी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाना।
  • रेलवे द्वारा घोषित संबलपुर से पुणे एक्सप्रेस को नियमित रूप से शुरू करना।
  • पूर्व घोषणा के अनुसार कांटाबांजी स्टेशन पर सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करना।
  • नए गुड्स शेड में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उसको उपयोग में लेना।
  • बलांगीर से नुआपाड़ा तक नई रेल लाइन कार्य शीघ्र शुरू करना।
  • समता एक्सप्रेस को प्रतिदिन करना  और इसे हिसार या जम्मू तक विस्तारित करना।
  • भुवनेश्वर से रायपुर  नए ट्रेन वंदेभारत  कांताबांजी वाया चलाना
  • बलांगीर से खुर्दा नई रेल लाइन  का विस्तार कांटाबांजी तक संप्रसारण करना
  • कांटाबांजी से जयपुर वाया राजखरियार, सिनापाली नई रेलवे लाइन कार्य शीघ्र प्रारंभ करना, 
  • कांटाबांजी में रेलवे  डिब्बा  मरम्मत यूनिट का भूमि पूजन समारोह होने के पश्चात भी लंबे समय से कार्य का प्रारंभ नही हुआ जिसे शीघ्र प्रारंभ किया जाए 
  • रेलवे  की खाली जमीन पर रोजगार हेतु जमीन लीज पर देना एवं कॉम्प्लेक्स का निर्माण

इन सभी मांगों के अतिरिक्त कुछ और भी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया। जिसपर महाप्रबंधक परमेश्वर फूंकवाल ने गंभीरता से सुना, उपयुक्त मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया। इस दौरान प्रेस क्लब कांटाबाजी, उपभोक्ता फोरम, सहित विभिन्न संस्थाओं ने मांग पत्र सौंपा।



Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم