गोरखपुर में बड़ा हादसा: रोडवेज की दो बसों में जोरदार टक्कर से मचा हड़कंप, 25 यात्री गंभीर...
गोरखपुर। Gorakhpur Road Accident: वाराणसी हाईवे पर गगहा के सराय चौराहा के पास शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक रोडवेज बस जब यात्रियों को उतार रही थी तभी पीछे से तेज गति से आ रही राप्तीनगर डिपो की दूसरी बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
Ad..
इसमें 25 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां से दो लोगों को मेडिकल कालेज और पांच अन्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Ad..
दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। गगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है।
Ad..
महाकुंभ से लौट रही बस यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या बस को सड़क किनारे सही तरीके से खड़ा किया गया था? वहीं, पीछे से आ रही राप्तीनगर डिपो की बस इतनी रफ्तार में क्यों थी कि ड्राइवर को सामने खड़ी बस दिखी ही नहीं?
पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों बसों को हाईवे से हटवाने के साथ ही कब्जे में ले लिया है और ड्राइवरों की तलाश की जा रही है।
एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।
Edited by k.s thakur...





إرسال تعليق