Weather: पहाड़ों पर ठंड हुई प्रचंड, हिमपात से हिमाचल में शीतलहर बढ़ी; दिल्ली-यूपी में सताएगा कोहरा...
नई दिल्ली। दिसंबर के आते ही ठंड ने भी अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। दिल्ली-यूपी में ठंड हल्की है लेकिन पहाड़ों पर तापमान एक डिग्री तक चला गया है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कई स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया।
Ad..
भारी कोहरे के कारण दिन निकलते ही श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से नीचे गिर गई। वहीं हिमाचल के रोहतांग, कुंजम में बर्फबारी के कारण आवाजाही रोकनी पड़ी। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में ठंड बढ़ेगी।
Edited by k.s thakur...



Post a Comment