'दिव्यांग भाई-बहनों के सम्मान के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध', पीएम मोदी ने 'विश्व दिव्यांग दिवस' पर लिखा ब्लॉग...

'दिव्यांग भाई-बहनों के सम्मान के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध', पीएम मोदी ने 'विश्व दिव्यांग दिवस' पर लिखा ब्लॉग...


नई दिल्ली। पीएम मोदी ने विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने दिव्यांग भाई बहनों को लेकर एक ब्लॉग लिखा है। जिसको लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा कि देशभर के अपने दिव्यांग भाई-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने 'दिव्यांगजनों की सेवा और स्वाभिमान का अमृत दशक' शीर्षक वाले लेख में अपने विचार साझा किए।

             Ad..


उन्होंने कहा कि आज तीन दिसंबर का महत्वपूर्ण दिन है। पूरा विश्व इस दिन को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाता है। आज का दिन दिव्यांगजनों के साहस, आत्मबल और उपलब्धियों को नमन करने का विशेष अवसर होता है। 

भारत के लिए ये अवसर एक पवित्र दिन जैसा है। दिव्यांगजनों का सम्मान भारत की वैचारिकी में निहित है। हमारे शास्त्रों और लोक ग्रंथों में दिव्यांग साथियों के लिए सम्मान का भाव देखने को मिलता है।




Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post