Raisen Kidnapping Case: कार के लोन के लिए बच्चे का किडनैप, 200 पुलिसकर्मियों ने बिछाया जाल, तब पकड़े गए आरोपी...

Raisen Kidnapping Case: कार के लोन के लिए बच्चे का किडनैप, 200 पुलिसकर्मियों ने बिछाया जाल, तब पकड़े गए आरोपी...


रायसेन। Kidnapping Case: जिले के बरेली थाना क्षेत्र में किडनैपिंग का मामला सामने आया है। 13 साल की नाबालिग को मंगलवार शाम कंट्टे की नोक अगवा कर लिया। आरोपियों ने बच्चे को छोड़ने के बदले परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने पूरी रात सर्चिंग अभियान चलाकर बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित बरामद कर ली गई है।

Ad..



पढ़ें पूरा मामला..

नाबालिग शाम 5 बजे कोचिंग से लौट रहा था। इसी दौरान मारुति वैन सवार आरोपियों ने उसे रोककर जबरन वैन में खींच लिया। कनपटी पर कट्टा रखकर उसका किडनैप कर लिया। आरोपियों ने नाबालिग के फोन से उसकी बहन को कॉल कर फिरौती मांगी। बहन ने परिजनों को सारा मामला बताया। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।
     Ad..
नर्मदापुरम रेंज के आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला और डीआईजी ने किडनैपिंग केस को गंभीरता से लिया। 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने रातभर सर्चिंग की। पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की।

ऐसे पकड़े किडनैपर्स..


फिरौती की रकम रखने के लिए पिता को आरोपियों के स्थान पर भेजा। आरोपी पैसे लेने पहुंचे, तो पुलिस ने तीन को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम पिता लखन लाल साहू (28 वर्ष), निवासी कर्मा मंदिर के पास बाड़ी थाना बाड़ी, दीपक पिता फूलसिंह साहू (22 वर्ष), निवासी ग्राम पारतलाई थाना बाड़ी और शुभम पिता विष्णु प्रसाद साहू (22 वर्ष), निवासी ग्राम पड़रिया थाना बम्होरी शामिल हैं।

आरोपियों के पास से अल्टो कार, बाइक, एयर पिस्टल और लकड़ी के डंडे बरामद किए। तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

कार का लोन चुकाने के लिए की किडनैपिंग..

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। गाड़ी का लोन चुकाने के लिए उन्होंने किडनैप की साजिश रची थी। इस दौरान उन्होंने कई बार फिरौती की जगह बदली, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से बालक को बचा लिया।





Edited by k.s thakur...





Post a Comment

أحدث أقدم