Farmers Protest: दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का धरना-प्रदर्शन, नई दिल्ली इलाके में धारा 163 लागू...
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के तत्वावधान में कई किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित हुए हैं। इस कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है।
Ad..
समाधान दिल्ली से ही निकलेगा: राकेश टिकैत..
किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोका गया है। किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं क्योंकि समाधान दिल्ली से ही निकलेगा। पुलिस किसानों को रोक रही है।" जबकि किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं।"
चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक स्लो
नोएडा सेक्टर 15ए से डायवर्जन होकर और डीएनडी लूप से उतरकर चिल्ला की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक रोककर निकाला जा रहा है। चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक स्लो है। चिल्ला रेड लाइट को सुबह से सिग्नल फ्री रखा गया है। चिल्ला बॉर्डर से बैरिकेटिंग कर दो लेन से ट्रैफिक को दिल्ली में एंट्री दी जा रही है।
किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी
नोएडा सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल के पास किसानों को पुलिस ने रोका प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। वार्ता के बाद किसानों ने तय किया है कि वह दलित प्रेरणा स्थल के अंदर धरने पर बैठेंगे। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना चलता रहेगा। दिल्ली कूच को लेकर किसान संगठन के पदाधिकारी के बीच बैठक के बाद तय किया जाएगा।
नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर संयुक्त सीपी संजय कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, "संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। महामाया फ्लाईओवर, चाहे वह जिला हो सीमा, डीएनडी या कालिंदी, यह सुनिश्चित करने के लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है कि कोई भी भीड़ बिना अनुमति के प्रवेश न कर सके। सीमाओं पर सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है और वहां पर बैरिकेडिंग की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।"
बेरिकेडिंग का हिस्सा हटाकर वाहनों को निकाला जा रहा
नोएडा सेक्टर 18 से फिल्म सिटी होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले वाहनों को पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर रोका था। ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ने पर बेरिकेडिंग का एक हिस्सा हटाकर वाहनों को निकाला जा रहा है।
मुख्य रोड का ट्रैफिक शहर के अंदर डायवर्ट
नोएडा में किसानों के प्रदर्शन के चलते डायवर्जन का असर बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ा है। यहां पर भीषण जाम देखने को मिल रहा है। मुख्य रोड का ट्रैफिक शहर की अंदर की ओर डायवर्ट किया गया है।
Edited by k.s thakur...



إرسال تعليق