Delhi Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस घर भेजा...

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस घर भेजा...


एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के कई स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। 

            Ad..


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई। 

    Ad..


इन स्कूलों को मिली बम की धमकी..

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को आज ई-मेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अपने बच्चे को वापस घर ले जाने आए विपिन मल्होत्रा ​​ने कहा, "मेरे बच्चे के स्कूल पहुंचने के आधे घंटे बाद हमें स्कूल प्रबंधन से इस संबंध में फोन आया।"

उल्लेखनीय है कि स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल मिलने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी दिल्ली के स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों को बम की धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं। जांच में ऐसी सभी धमकियां फर्जी निकली। 

इससे पहले 19 नवंबर को, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को बम की धमकियों और संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत एसओपी सहित एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने इन निर्देशों को पूरा करने के लिए आठ सप्ताह की समय सीमा तय की है।





Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم