दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, 181 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश, 23 की मौत...

दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, 181 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश, 23 की मौत...


इंटरनेशनल डेस्कः साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर एक बाड़े से टकरा गई। 

              Ad..


प्लेन में सवार 181 लोगों में से 23 लोगों की जान गई है। यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी ने दी।एजेंसी के मुताबिक, 'विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, विमान मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Ad..


हादसे में 23 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।' प्लेन क्रैश भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9:07 बजे) साउथ-वेस्ट कोस्टल एयरपोर्ट पर हुई, जो साउथ कोरिया के साउथ जिओला के मे है।

     Ad..




Edited by k.s thakur...



Post a Comment

أحدث أقدم