J& K Breaking : VDG सदस्यों की ह/त्या से मचा हाहाकार, इस जिले को पूरी तरह से किया बंद...

J& K Breaking : VDG सदस्यों की ह/त्या से मचा हाहाकार, इस जिले को पूरी तरह से किया बंद...


डोडा : जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ में वी.डी.जी. सदस्यों की अपहरण के बाद हुई निर्मम हत्या का विरोध पूरे केंद्र शासित प्रदेश में हो रहा है। इसी के चलते आज सनातन धर्म सभा किश्तवाड़ द्वारा आह्वान करने पर किश्तवाड़ का बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

Ad..


जानकारी के अनुसार वी.डी.जी. के 2 सदस्यों को किश्तवाड़ के अंदर आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद सनातन धर्म सभा द्वारा आह्वान किया गया था कि किश्तवाड़ बंद रहेगा। इसी के चलते आज किश्तवाड़ के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और किश्तवाड़ पूरी तरह से बंद है।

              Ad..


इतना ही नहीं पूरे जिले में जमकर रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और इंसाफ की मांग की जा रही है।





Edited by k.s thakur...



Post a Comment

أحدث أقدم