उपमुख्य मंत्री कनक वर्धन के उपस्थिति में दीपावली मिलन एवं गोपाष्टमी महोत्सव सम्पन्न...
ओडिशा/कांटाबांजी : कांटाबांजी श्री गोपाल गौशाला में आयोजित दिपावली मिलन एवं गोपाष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि कनक वर्धन सिंग देव, उप मुख्यमंत्री ओडिशा सरकार, विशिष्ठ अतिथि श्रीमति संगीता सिंग देव, बलांगीर सांसद, सम्मानित अतिथि कांटाबांजी विधायक लक्ष्मण बाग सहित गोपाल गौशाला अध्यक्ष संजय कस्तूरचन्द अग्रवाल एवं अग्रवाल सभाध्यक्ष कैलास तवलिया मंचासिन रहे।
Ad..
स्वागत उद्बोधन गौशाला अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा, दिपावली शुभकामना सन्देश अग्रवाल सभाध्यक्ष कैलाश तवलिया द्वारा, वार्षिक प्रतिवेदन धीरज तायल द्वारा प्रस्तुत किया गया। पुरस्कार वितरण में निवर्तमान अग्रवाल सभा अध्यक्ष सुरेश आर्य भी सहयोगी रहे। मंच संचालन धीरज तवलिया ने किया।
वहीं प्रातः 10 बजे गौपूजन,हवन, लद्दुगोपाल पुजन,आरती एवं छप्पन भोग की व्यवस्था की गई थी। अंचल वासियों द्वारा गौसेवार्थ गौग्रास,हरे चारे एवं सवामनी लाफसी भोग की व्यवस्था रखी गई थी।गौभक्तों के लिए विशेष रूप से चारधाम दर्शन की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है।।
गउसेवा हेतु गौदान, तुलादान , गौग्रास सेवा, सवामनी भोग इत्यादि की व्यवस्था गई थी जिसमें अनेक गौभक्तों ने पुण्यलाभ किया। उपमुख्य मंत्री कनक वर्धन सिंग देव ने व्यस्त कार्यक्रम के अंतर्गत सीमित उपलब्धता हेतु खेद प्रकट करते हुए जल्दी ही दुबारा नगर आगमन का आश्वासन दिया।
सांसद श्रीमति संगीता देवी ने श्री गोपाल गौशाला के विकास कार्यों की सराहना करते हुए यथा संभव सहयोग का भरोसा दिया ।विधायक लक्ष्मण बाग ने भी गौशाला हित में सदैव सहयोग करने की घोषणा की।
आयोजन के अंतर्गत गौसेवकों , दान दाताओं गौशाला हित में सक्रिय रुप से सहयोगी समाजबंधुओं का सम्मान किया गया। साथ ही गोपाष्टमी महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कत किया गया। सभांत में प्रसाद, भंडारा की व्यवस्था रखी गई थी जिसमे बड़ी संख्या में अंचल वासी शामिल रहे।
वहीं बाल राम स्वरूप में स्थानीय बबेश अग्रवाल की सुपुत्री आलिया अग्रवाल नहर आई । जिन्हे देख लोगों का मन मुग्ध हो गया।
अग्रवाल सभा एवं श्री गोपाल गौशाला समिती द्वारा सभी अंचल वासियों से आयोजन मे सक्रिय रुप से शामिल रहने हेतु आभार व्यक्त किया है। गोपाष्टमी महोत्सव में स्पीच, रंगोली, लेखन, फ़ैंशी ड्रेस, भजन प्रतियोगोताये आयोजन की गई थी । जिसमे संयोजक श्री धीरज तायल जी थे । उनके अनुरोध पर नगर की महिलाओं की प्रगति शाखा , महिला मंडल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने भरपूर सहयोग किया। गोपाष्टमी महोत्सव इस प्रकार से अनंत आनंदोत्सव से पालन किया गया । जिसमें हजारों लोगों ने श्री गोपाल गोशाला में दिव्य भोग का आंनद लिया।
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق