Turkey Attack News: तुर्किए की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS पर आतंकी हमला, कई लोगों की मौत...

Turkey Attack News: तुर्किए की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS पर आतंकी हमला, कई लोगों की मौत...


Terrorist Attack On Turkey: एपी, अंकारा। बुधवार को तुर्किए पर आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS को निशाना बनाया। आतंकी हमले और गोलीबारी में तीन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। काहरमंकाजान जिले के मेयर सेलिम सिरपानोग्लम ने बताया कि राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में कंपनी पर हमला अब रुक गया है।

Ad..



तुर्किए हमले के पीछे कौन?

तुर्किए के आंतरिक मंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार को तुर्किए की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए या घायल हो गए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन हो सकता है। कुर्दिश उग्रवादियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने पहले भी देश में हमले किए हैं।

घटना स्थल पर पहुंची तुर्किए सेना..

तुर्किए सरकार के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया एक्स लिखा, बुधवार को अंकारा के पास एक आतंकवादी हमला किया गया। इस हमले में हमारे कई लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन सेवाओं के लिए सेना को घटनास्थल पर भेजा गया है।










Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم