'भारत एक हिंदू राष्ट्र... हमें एकजुट होना होगा', RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- भाषा और जाति के विवाद से ऊपर उठें लोग...

'भारत एक हिंदू राष्ट्र... हमें एकजुट होना होगा', RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- भाषा और जाति के विवाद से ऊपर उठें लोग...


RSS chief Mohan Bhagwat मोहन भागवत ने हिंदू समाज को खास संदेश दिया है। भागवत ने कहा कि अगर सुरक्षित रहना है तो भाषा जाति और प्रांत के मतभेदों और विवादों को खत्म करके एकजुट होने होगा। आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि समाज में आचरण का अनुशासन राज्य के प्रति कर्तव्य और लक्ष्य-उन्मुख होने का गुण होना आवश्यक है।

Ad..



एजेंसी, बारां नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू समाज को खास संदेश दिया है। भागवत ने कहा कि अगर सुरक्षित रहना है तो भाषा, जाति और प्रांत के मतभेदों और विवादों को खत्म करके एकजुट होने होगा।

Ad..



लक्ष्य-उन्मुख होना होगा..

बारां नगर में कृषि उपज मंडी में आरएसएस के स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि समाज में आचरण का अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य और लक्ष्य-उन्मुख होने का गुण होना आवश्यक है। इसी के साथ हमें एकजुट होना होगा, तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं।
Ad..

















Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم