Karnataka: कलबुर्गी जेल बनी कैदियों का VIP अड्डा, सिगरेट पीते सेल्फी लेते वीडियो वायरल; पुलिस कर रही जांच...
कर्नाटक की कलबुर्गी जेल में कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। इस अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जेल में बैठे बैठे कैदियों को सिगरेट पीते और मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए वीडियो वायरल हुए हैं। वहीं वीडियो कलबुर्गी पुलिस आयुक्त डॉ. शरणप्पा ढगे तक पहुंचा तो उन्होंने सोमवार रात जेल में छापा मारा तो वहां कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए।
Ad..
कलबुर्गी। कर्नाटक की कलबुर्गी जेल में कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। इस अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जेल में बैठे बैठे कैदियों को सिगरेट पीते और मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए वीडियो वायरल हुए हैं। वहीं, वीडियो कलबुर्गी पुलिस आयुक्त डॉ. शरणप्पा ढगे तक पहुंचा तो उन्होंने सोमवार रात जेल में छापा मारा तो वहां कई प्रतिबंधित सामान जब्त किए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं दैनिक जागरण उन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Ad..
सोमवार रेड में कैदियों के पास से पकड़े मोबाइल फोन और नशीली चीजें..
कुछ कैदियों के अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के संदेह के बाद फरहताबाद पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। आयुक्त ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त कनिका सिकरेवाल के नेतृत्व में 50 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम ने सोमवार रात चार घंटे से अधिक समय तक सेंट्रल जेल परिसर की तलाशी ली। इस दौरान दो मोबाइल फोन, नशीली पुड़िया, बीड़ी बट, गुटका और सिगरेट के पैकेट पाए और जब्त कर लिए।
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق