Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Voting: वोटिंग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह, पोलिंग बूथ के बाहर लग रही लंबी कतारें...
Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 3 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है। तीसरे चरण के लिए राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग की 16 सीटे हैं।
Ad..
पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। पाकिस्तान बॉर्डर के पास वाली सीटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। तीसरे चरण के लिए जम्मू संभाग के चार जिलों जम्मू, सांबा, ऊधमपुर और कठुआ और कश्मीर के तीन जिलों बांडीपोरा, बारामुला और कुपवाड़ा जिले की 16 सीटों पर मतदान हो रहा है।
पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के त्योहार को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें। मुझे विश्वास है कि इसके अलावा युवा साथी जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेंगी।
डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने डाला वोट
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।
Edited by k.s thakur...



إرسال تعليق