75 किमी की स्पीड, ग्रीन सिग्नल... फिर कैसे हो गया ट्रेन हादसा? सामने आई बागमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट की वजह...

75 किमी की स्पीड, ग्रीन सिग्नल... फिर कैसे हो गया ट्रेन हादसा? सामने आई बागमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट की वजह...


मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती ट्रेन शुक्रवार की रात तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गई। दक्षिण रेलवे ने मामले की जांच का आदेश दिया है। वहीं प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सिग्लन ग्रीन था। मगर ट्रेन मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में चली गई। 

Ad..


इस वजह से सामने खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। उधर रेलवे ने यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से रवाना कर दिया है।

Ad..


पीटीआई/आईएएनएस, चेन्नई। 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार की रात को तमिलनाडु के कावराईपेट्टई के पास एक ट्रेन हादसा हुआ। यहां कर्नाटक के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) के 12 डिब्बे शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी से टकराने के बाद बेपटरी हो गए। 

Ad..


हादसे में 19 यात्रियों को चोट आई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच दक्षिण रेलवे ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है।







Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post