दो घंटे मंडराता रहा एयर इंडिया का विमान, नीचे तैनात थीं 20 एंबुलेंस और 18 दमकल की गाड़ियां; पायलट ने कैसे संभाले हालात?

दो घंटे मंडराता रहा एयर इंडिया का विमान, नीचे तैनात थीं 20 एंबुलेंस और 18 दमकल की गाड़ियां; पायलट ने कैसे संभाले हालात?


तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात अफरा-तफरी मची रही। इसकी वजह यह है कि एयर इंडिया का एक विमान करीब दो घंटे तक लैंडिंग के बाद शहर के ऊपर मंडराता रहा। हालांकि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। 

Ad..


मगर एयरपोर्ट पर आपात तैयारियां कर ली गई थीं। एयरपोर्ट प्रशासन ने 18 दमकल की गाड़ियां और 20 एंबुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा था।

                    Ad..


नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई। तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी।

Ad..


इस वजह से विमान करीब दो घंटे तक तिरुचिरापल्ली शहर के ऊपर चक्कर काटता रहा। इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मामले की जांच की बात कही है। उधर, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल था। दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस एयरपोर्ट पर तैनात थीं।







Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post