UP में बेटे को जमकर पीटा, इतने से मन नहीं भरा, तो पिता ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंका...
देवरिया में एक सनकी पिता ने अपने पांच वर्षीय बेटे लक्की को अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, लेकिन नीचे खड़े लोगों ने उसे पकड़कर बचा लिया। बच्चा बेहोश हो गया और लोगों ने पिता को पीटकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने अभी कार्रवाई नहीं की।
Ad..
एजेंसी, देवरिया। देवरिया में एक सनकी पिता ने पांच वर्षीय बेटे को मारपीट कर अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर नीचे खड़े लोगों ने उसको पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
Ad..
पढ़ें पूरा मामला...
मामला देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का है। दरअसल, गौरीबाजार के सोपरी बुजुर्ग गांव में रहने वाले विनय प्रसाद ने अपने पांच वर्षीय बेटे लक्की को बुरी तरह पीट दिया। उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आ गई। मां अंजू देवी उसको तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर गई। डॉक्टरों ने चोट को देखकर कहा कि यह सर्जरी से बाद ही ठीक होगी।
Ad..
चार सितंबर को लक्की की मेडिकल कॉलेज में ही सर्जरी हुई। वह नवीन ओपीडी के सर्जरी विभाग में मां के साथ था। इस दौरान उसका पिता आया और उसको उठा कर ले गया। सुबह 4 बजे उसने बच्चे को मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से उसको टांग पकड़कर नीचे लटका दिया। बच्चा जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगा। यह देखकर मेडिकल स्टाफ और अंजू देवी ने मौके पर पहुंचकर विनय को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
Ad..
इस दौरान एमसीएच विंग के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती रोगी के परिजन दुर्गेश सैनी यह सब देख रहे थे। वह तुरंत अपने साथियों के साथ अस्पताल के नीचे खड़े हो गए, जिससे बच्चे को छोड़ने की स्थिति वह उसको पकड़ सकें। करीब 30 मिनट सभी लोगों ने विनय को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। उसने बच्चे को दूसरी मंजिल से फेंक दिया। इस दौरान नीचे खड़े दुर्गेश सैनी ने उसको पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
Ad..
सनकी पिता की लोगों ने की जमकर पिटाई ..
बच्चा इस दौरान डर की वजह से बेहोश हो गया। उसको तुरंत इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए। इस दौरान लोगों ने विनय को पकड़कर बुरी तरह पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
Ad..
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उसको छोड़ दिया। सदर कोतवाली के प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।
Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...








إرسال تعليق