Hizb ut-Tahrir पर NIA का बड़ा एक्शन, 11 जगहों पर चल रही छापेमारी; इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखता है संगठन...

Hizb ut-Tahrir पर NIA का बड़ा एक्शन, 11 जगहों पर चल रही छापेमारी; इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखता है संगठन...


Hizb ut-Tahrir Organization आतंकी साजिश मामले में तमिलनाडु भर में हिज्ब-उत-तहरीर के 11 ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है। एनआईए ने हिज्ब उत-तहरीर संगठन से जुड़े लोगों के घरों पर तलाशी ली। चेन्नई पुलिस विभाग में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर में लोगों की भर्ती करने का मामला दर्ज किया गया। यह संगठन युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनसे देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का काम करती है।

Ad..


एएनआई, चेन्नई। दुनियाभर के कई देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir Organization) के खिलाफ आज (24 सितंबर) राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की।  आतंकी साजिश मामले में तमिलनाडु भर में हिज्ब-उत-तहरीर के 11 ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है।

एनआईए ने हिज्ब उत-तहरीर संगठन से जुड़े लोगों के घरों पर तलाशी ली। चेन्नई पुलिस विभाग में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर में लोगों की भर्ती करने का मामला दर्ज किया गया।







Edited by k.s thakur...



Post a Comment

Previous Post Next Post