केंद्रापड़ा जिले में बर्ड फ्लू, केंद्र की टीम का जांच पड़ताल...
केंद्रापड़ा : ओडिशा केंद्रापड़ा जिला डेराबिस विकासखण्ड अंतर्गत नरोहर सिंग पुर एंडोरावालिया और कोलरा हाट पंचायत में मुर्गियों के शव देखने को मिला है। जिस्से प्रशासन के तरफ से बर्ड फ्लू की घटना नजर में आई है।एंडोरावालिया पंचायत में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के तरफ से वहां हाई अलर्ट जारी किया गया है।
Ad..
इस एरिया में मुर्गियों को मारने का अभियान जारी है। जिलापाल के निर्देश से बालिया फार्म में जाकर प्रशासनिक अधिकारीयों ने संक्रमित मुर्गियों को मारने के साथ साथ उन्हें जमीन में दफनाया है। उस सब जगहों मैं जाकर डॉक्टरों की टीम ने मुर्गियों की जांच करने के साथ साथ लोग मुर्गियों से संक्रमित हुए हैं की नहीं वह भी अनुध्यान किया गया हैं।
Ad..
इस बीच राष्ट्रीय रोग नियंत्रण सेल के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जुबेर खान के अगवाई मैं ५ लोगों की केंद्रीय टीम ने स्थानीय लोगों के साथ बात चीत कर परिस्थिति के संबंध में जानकारी ली है। केंद्र सरकार के मार्ग दर्शन से जिला प्रशासन के तरफ से बर्ड फ्लू नियंत्रण को लेकर समस्त कदम उठाए जा रहे हैं ये सूचना उप जिलापाल नीलू महापात्र ने दिया है।
By : odisha chronicle news
Edited by k.s thakur...




Post a Comment