'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे...', मौरंग लोड डंपर रोकने पर झड़प; सपा सांसद के बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा...

'कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे...', मौरंग लोड डंपर रोकने पर झड़प; सपा सांसद के बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा...


उत्तर प्रदेश के महोबा में सांसद अजेंद्र सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह का अवैध खनन के विरोध में हंगामा जारी है। रविवार रात को उन्होंने साथियों के साथ मिलकर राठ-झांसी हाईवे पर पाठकपुरा के पास मौरंग लोड ट्रक और डंपर रोक लिए और उनका वीडियो बनाने लगे। इस दौरान डंपर मालिक से उनकी कहासुनी हो गई और पुलिस को बुला लिया गया।

              Ad..


महोबा। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी के सांसद अजेंद्र सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह का अवैध खनन का विरोध लगातार जारी है। शनिवार रात महमूदपुरा में हंगामा करके जाम लगाने और पुलिस के जंजीर से गाड़ी खिचवाने की घटना के बाद पनवाड़ी थाना क्षेत्र में राठ-झांसी हाईवे पर पाठकपुरा के पास रविवार की रात सांसद पुत्र ने साथियों के साथ खड़े होकर मौरंग लोड ट्रक व डंपर रुक लिया। फिर उनका वीडियो बनायाने लगे, ताकि अधिकारियों तक अवैध खनन व ओवरलोडिंग की तस्वीर पहुंचाई जा सके।

           Ad..


उनका यह दांव उल्टा पड़ गया, वसूली का आरोप लगाते हुए डंपर मालिक उनसे भिड़ गया और पुलिस बुला ली, जिसके बाद काफी देर तक पुलिस अधिकारियों और सांसद के पुत्र के बीच कहासुनी होती रही।










Courtesy : jagran

Edited by k.s thakur...








Post a Comment

Previous Post Next Post