'कोई डकैत मारा जाता है तो सपा को क्यों लगता है बुरा', मंगेश यादव एनकाउंटर पर सीएम योगी का अखिलेश को जवाब...
सुलतानपुर में सर्राफ की दुकान पर डकैती के आरोपित मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है। सीएम योगी ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा ‘कोई डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो सपा को क्यों बुरा लगता है? अगर डकैतों का सुराग न लग पाता तो वे (सपा नेता) कहते हैं कि अराजकता है।
Ad..
अंबेडकरनगर। सुलतानपुर में सर्राफ की दुकान पर डकैती के आरोपित मंगेश यादव की पुलिस मुठभेड़ में मौत पर सवाल उठा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है।
Ad..
विधानसभा उपचुनाव की हलचल के बीच कटेहरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे योगी ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा, ‘कोई डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो सपा को क्यों बुरा लगता है? अगर डकैतों का सुराग न लग पाता तो वे (सपा नेता) कहते हैं कि अराजकता है।
Ad..
डकैत अगर मुठभेड़ में मारा जाता है तो वे कहते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए... तो उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या होना चाहिए? जो डकैत मारा गया वह ग्राहकों को गोली मार देता तो उनकी जान समाजवादी पार्टी वापस कर पाती क्या? ग्राहक कोई यादव, दलित या किसी भी जाति का हो सकता था।’
Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...





Post a Comment