9/11 आतंकी हमले के 23 साल : अटैक की आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कौन थे तस्‍वीर लेने वाले बिल बिगार्ट?

9/11 आतंकी हमले के 23 साल : अटैक की आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कौन थे तस्‍वीर लेने वाले बिल बिगार्ट?


नई दिल्‍ली। 9/11 आतंकी हमले को आज 23 साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन यानी 11 सितंबर 2001 की सुबह 8:46 बजे न्यूयॉर्क शहर में स्थित वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर से एक यात्री विमान जा टकराया था। 

                  Ad..


उस वक्त विमान में 37,854 लीटर तेल था। विमान जैसे ही बिल्डिंग से टकराया तो फ्यूल टैंक फट गया, जिससे इमारत के कुछ हिस्से भरभरा कर गिर गए तो बचे हिस्से में आग लग गई थी।

           Ad..


आतंकी हमले 9/11 की 23 वीं वर्षगांठ पर अमेरिकी फोटो जर्नलिस्ट बिल बिगार्ट की आखिरी तस्वीर एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर वायरल हो रही है।










Report : Bijay ku sahu

Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم