Waqf Bill: 'रिजिजू साहब को अल्लाह तरक्की दें', शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य बोले- वक्फ बिल लाना तारीफ की बात...

Waqf Bill: 'रिजिजू साहब को अल्लाह तरक्की दें', शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य बोले- वक्फ बिल लाना तारीफ की बात...


एजेंसी, नई दिल्ली। Waqf Amendment Bill वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरा विपक्ष आग बबूला है और इसे मुस्लिम विरोधी बता रहा है। वहीं, सरकार इसे मुस्लिमों की भलाई वाला बिल बता रही है। इस बीच आज दिल्ली शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों ने इस बिल की तारीफ की है। 

                  Ad..


पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया..

संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को इन सदस्यों ने उनके आवास पर मिलकर बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने खुद इस पल का वीडियो साझा किया, जिसमें लोग उनकी सरकार की खूब तारीफ कर रहे हैं। इन लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया।

रिजिजू साहब को अल्लाह मियां तरक्की दें..

इन लोगों ने जब मंत्री से मुलाकात की तो उन्होंने उनकी खूब तारीफ की और कहा कि अल्लाह मियां रिजिजू को तरक्की दे।













Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...







Post a Comment

أحدث أقدم