Sabarmati Express Derail: क्या साजिश के तहत साबरमती एक्सप्रेस हुई डिरेल? अश्विनी वैष्णव के बयान से अटकलें; IB कर रही जांच...

Sabarmati Express Derail: क्या साजिश के तहत साबरमती एक्सप्रेस हुई डिरेल? अश्विनी वैष्णव के बयान से अटकलें; IB कर रही जांच...


एजेंसी, नई दिल्ली। यूपी के कानपुर में बीती रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद, ट्रेन संख्या 19168) पटरी से उतर गई। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

             Ad..


हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी बयान सामने आया है।

क्या बोले अश्विनी वैष्णव?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा,
22 बोगी पटरी से उतरी..
वहीं, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश वर्मा ने कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के हादसा स्थल का आकलन किया। उन्होंने बताया कि 22 बोगी पटरी से उतरी हैं।
          Ad..

ट्रेन से कुछ टकराने की तेज आवाज सुनी गई..

समाचार एजेंसी पीटीआई से एक यात्री ने कहा कि ट्रेन जैसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन से निकली कुछ ही देर बाद, हमने एक तेज आवाज सुनी और कोच हिलने लगा। मैं बहुत डर गया लेकिन ट्रेन रुक गई।

कई ट्रेनें रद हुईं ..

(1) 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा में आशिक निरस्त होगी।

(2) 04144 (कानपुर सेंट्रल - खजुराहो) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा से चलेगी।

मार्ग परिवर्तन ..

(1) 05326 (लोकमान्य तिलक टर्म - गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।













Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم