Covid की एक और लहर के लिए तैयार रहे भारत, विशेषज्ञों ने जताई चिंता; डब्ल्यूएचओ बोला- जल्द समाप्त होगा MPox...
आइएएनएस, नई दिल्ली। अमेरिका और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को एक विशेषज्ञ ने कहा कि भारत को कोविड की एक और लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।
Ad..
अमेरिका के 25 राज्यों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। दक्षिण कोरिया में भी कोविड के मामले बढ़ रहे हैं।
भारत में कोविड-19 के 908 नए मामले सामने आए ..
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस वर्ष जून और जुलाई के बीच भारत में कोविड-19 के 908 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुई हैं।
Ad..
Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق