‘चिंता मत करो, इनके लिए तैयारी की जा रही है…’, लखनऊ में युवती से बदसलूकी के मामले में CM योगी ने सदन में पढ़ी आरोपियों के नामों की लिस्ट...
सीएम योगी ने सदन में इस घटना का जिक्र करते हुए आरोपियों ने नाम की लिस्ट पढ़ी। सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा हमारे लिए अहम है। उन्होंने कहा कि इसीलिए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
Ad..
एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सदन में इस घटना का जिक्र करते हुए आरोपियों ने नाम की लिस्ट पढ़ी। सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा हमारे लिए अहम है।
बताते चलें कि गोमतीनगर में बुधवार की दोपहर में बारिश के बाद मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे पानी भर गया था। यहां कुछ असमाजिक तत्व हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क से गुजरने वाले वाहनों को पानी में गिराया। इतना ही नहीं, कई लोगों पर गंदा पानी और कीचड़ भी फेंका। मनचलों ने महिलाओं, बुजुर्गों और यहां तक बच्चों को भी नहीं छोड़ा।
यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा। इसी दौरान बाइक पर एक महिला परिवार के साथ जा रही थी। मनचलों ने उनकी बाइक को खींच लिया, जिससे महिला पानी में गिर गई। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जब हुड़दंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गया, तो गोमतीनगर पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची। जबकि जहां यह तमाशा हो रहा था, उसी अंडरपास के ऊपर एसीपी का कार्यालय है।



إرسال تعليق