‘चिंता मत करो, इनके लिए तैयारी की जा रही है…’, लखनऊ में युवती से बदसलूकी के मामले में CM योगी ने सदन में पढ़ी आरोपियों के नामों की लिस्ट...

‘चिंता मत करो, इनके लिए तैयारी की जा रही है…’, लखनऊ में युवती से बदसलूकी के मामले में CM योगी ने सदन में पढ़ी आरोपियों के नामों की लिस्ट...


सीएम योगी ने सदन में इस घटना का जिक्र करते हुए आरोपियों ने नाम की लिस्ट पढ़ी। सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा हमारे लिए अहम है। उन्होंने कहा कि इसीलिए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

              Ad..


एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सदन में इस घटना का जिक्र करते हुए आरोपियों ने नाम की लिस्ट पढ़ी। सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा हमारे लिए अहम है।

बताते चलें कि गोमतीनगर में बुधवार की दोपहर में बारिश के बाद मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे पानी भर गया था। यहां कुछ असमाजिक तत्व हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क से गुजरने वाले वाहनों को पानी में गिराया। इतना ही नहीं, कई लोगों पर गंदा पानी और कीचड़ भी फेंका। मनचलों ने महिलाओं, बुजुर्गों और यहां तक बच्चों को भी नहीं छोड़ा।

यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा। इसी दौरान बाइक पर एक महिला परिवार के साथ जा रही थी। मनचलों ने उनकी बाइक को खींच लिया, जिससे महिला पानी में गिर गई। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जब हुड़दंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गया, तो गोमतीनगर पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची। जबकि जहां यह तमाशा हो रहा था, उसी अंडरपास के ऊपर एसीपी का कार्यालय है।

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई..


मामले के तूल पकड़ने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों पर शासन ने कार्रवाई की। तत्काल प्रभाव से डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह को हटाकर उनकी जगह एडीसीपी साउथ शशांक सिंह को डीसीपी पूर्वी की जिम्मेदारी दी गई है।

एडीसीपी अमित कुमावत को हटाकर उनकी जगह एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह को एडीसीपी पूर्वी बनाया गया है। इसी तरह एसीपी को हटाकर एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल को एसीपी गोमतीनगर बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर दीपक पांडेय और चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार..


इस मामले में गोमती नगर थाना पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनाई गई थीं। क्राइम टीम ने वीडियो के आधार पर चार अराजक तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 191(2), 3(5), 272, 285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना/ लज्जाभंग संबंधी) धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।











Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...





Post a Comment

Previous Post Next Post