गाजियाबाद में महिला से दोस्ती के लिए इंटीरियर डिजाइनर की हत्या, पांच टुकड़े कर नहर में फेंका शव...

गाजियाबाद में महिला से दोस्ती के लिए इंटीरियर डिजाइनर की हत्या, पांच टुकड़े कर नहर में फेंका शव...


गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन से 16 अगस्त को अगवा हुए इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार हत्याकांड का नंदग्राम पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तरुण जिस महिला से बात करता था उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से यह बात बता दी।

         Ad..


दरांती से शरीर को पांच हिस्सों में काटा ..

आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 16 अगस्त को हत्या कर शव बुलंदशहर के बीबी नगर तथा उसके आसपास नहर में काटकर फेंक दिया। आरोपितों ने फावड़ा और दरांती से तरुण के शरीर को पांच हिस्सों में काटा और अलग-अलग स्थानों पर सीमेंट के खाली बैग में भरकर नहर में फेंक दिया।
           Ad..

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को तरुण पंवार के आफिस से दो युवकों की फुटेज मिली। फुटेज और तरुण की सीडीआर के आधार पर जांच करते हुए पुलिस आरोपितों तक पहुंची।

पुलिस ने बुलंदशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के खरकाली निवासी पवन, राजनगर एक्सटेंशन की औरा कायमोरा सोसायटी निवासी महिला अंजलि और पवन के गांव के ही रहने वाले वंश को गिरफ्तार किया है।

अपने पति से अलग रहती है अंजलि ..

अंजलि अपने पति से अलग रहती है। उसका अपने बहनोई लोनी के इंदिरापुरी निवासी अक्षय और सोसायटी के मेंटेनेंस इंचार्ज पवन से संबंध हैं। अंजलि औरा सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग में हेल्प डेस्क पर मैनेजर है।

तरुण अंजलि से बात करने और दोस्ती करने का प्रयास कर रहा था। अंजलि ने यह बात अपने बहनोई अक्षय को बताई। अक्षय ने पवन के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पवन बाडी बिल्डर है और अन्य आरोपित उसके साथी हैं।

घटना वाले दिन पवन के दोस्त दीपांशु ने साइट दिखाने को तरुण को फोन कर मोरटा में किराये के कमरे में बुलाया था। वहां पहले से ही पवन, वंश, दीपांशु, जीते, अंकुर, अंकित मौजूद थे। तरुण के कमरे में घुसते ही आरोपितों ने उसका गला दबा दिया और वारदात को अंजाम दिया।

बुलंदशहर में शव के टुकड़े कर नहर में फेंका ..

आरोपित तरुण के शव को बुलंदशहर के बीबी नगर में शेहरा वाली नहर तक लेकर पहुंचे। आरोपितों ने फावड़े और दरांती से तरुण की गर्दन, दोनों बाजू और घुटने से नीचे दोनों पैर काटकर अलग कर दिए।

कपड़े काटकर नहर में फेंक दिए। शरीर के टुकड़ों को सीमेंट के खाली बैगों में भरकर गांव बरखंडे के पास गंग नहर में फेंका। वंश और दीपांशु ने तरुण का धड़ और एक पांव रामगढ़ झाल के पास गंग नहर में फेंका।

दाहिना पैर ही बरामद हुआ ..

नंदग्राम थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार तीन दिन से नहर में शव की तलाश कर रही है। अभ तक मृतक का दाहिना पैर ही बरामद हुआ है।













Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...






Post a Comment

أحدث أقدم