Bangladesh की स्थिति पर चीन की करीबी नजर, बोला-अनिश्चितता के भंवर में फंस गया देश...
बीजिंग: चीन ने बांग्लादेश के घटनाक्रम पर मंगलवार को बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह हिंसा प्रभावित देश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘चीन बांग्लादेश के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है।''
Ad..
मंत्रालय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के एक मित्रवत पड़ोसी और व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में चीन को पूरी उम्मीद है कि देश में जल्द ही सामाजिक स्थिरता बहाल हो जाएगी।''
नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश अनिश्चितता के भंवर में फंस गया है, जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। हसीना ने एक महीने पहले ही बीजिंग की यात्रा की थी। उनकी यात्रा के दौरान बांग्लादेश और चीन ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी तक बढ़ाया था।
हसीना ने आठ से 10 जुलाई तक चीन की यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने उनसे बातचीत की थी तथा दोनों देशों ने 21 समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। अपनी बैठक के दौरान शी ने कहा था कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को ‘‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी'' के स्तर तक बढ़ा दिया है।
Courtesy : Punjab Kesari
Edited by k.s thakur...



إرسال تعليق